अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर जल्द ही अपने वाहन बनाने के लिए सबसे मजबूत प्राकृतिक तत्व बांस का प्रयोग करेगी। कंपनी ने अपने एक बयान में इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि कंपनी जल्दी ही सुपर हार्ड मटीरिअल के तौर पर वाहन के इंटीरिअर में बांस और प्लास्टिक का एक साथ इस्तेमाल करेगीं।
आपको बता दे कि फोर्ड के नैंजिंग रिसर्च ऐंड इंजनियरिंग सेंटर के जैनट यिन ने कहा कि, 'बांस एक अच्छा धातु है। यह काफी मजबूत और लचीला भी हैं। इसमें बदलाव भी आसानी से किया जा सकता है। पिछले वर्ष में फोर्ड ने सप्लायर्स के साथ मिलकर ये फैसला किया है कि वाहनों के इंटीरिअर में बांस और प्लास्टिक उपयोग करके इसे और भी मजबूत बनाया जाएगा।'
जानकारी के मुताबिक कहा गया है कि बांस अन्य सिंथेटिक व नैचरल फाइबर के अपेक्षा ज्यादा अच्छा रहेगा। इसका टेस्ट भी किया गया, जिसमें देखा गया कि इसमें काफी मात्रा में गर्मी को झेलने की क्षमता है। इसके अलावा कंपनी केनफ को कार के दरवाजों के लिए इस्तेमाल करने पर काम शुरु कर दिया है।
इलेक्ट्रिक एसयूवी e-Tron स्पोर्टबैक का हुआ कांसेप्ट लांच
होंडा सिटी की मांग में हुई बढ़ोत्तरी, जाने इसका कारण
इस कार में चलते है मुकेश अंबानी, जानिए इसके सुरक्षा फीचर
अब IRDA ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस किया सस्ता,