नई दिल्ली : ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को भारत पहुंच चुके हैं। जरीफ ईरान से तेल आयात पर खत्म हो रही अमेरिकी छूट और और इससे निपटने के तरीकों पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से वार्ता करेंगे।
अमेरिका-ईरान की तनातनी में सऊदी अरब का नुकसान, दो तेल टैंकरों में हुआ हमका
समाधान निकालने की होगी कोशिश
विदेश मंत्रालय से प्राप्त के अनुसार, हाल ही में अमेरिका ने ईरान से तेल आयात करने पर भारत और अन्य सात देशों को मिली छूट को खत्म करने की घोषणा की थी। सूत्रों के मुताबिक, वार्ता में इस मुद्दे का प्रभावी समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी। 2 मई को छूट खत्म होने के बाद भारत ने कहा था कि वह देश की ऊर्जा सुरक्षा, वाणिज्यिक और आर्थिक हितों के आधार पर इससे निपटेगा।
जिस उम्र में युवा टाइमपास करते हैं उस उम्र में कंप्यूटर प्रोग्राम बनाने में व्यस्त रहते थे जुकरबर्ग
और भी मुद्दों पर चर्चा संभव
इसी के साथ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि अमेरिका के फैसले के बाद भारत इससे निपटने को पूरी तरह तैयार है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में चाबहार बंदरगाह का मुद्दा भी उठने की उम्मीद है। बता दें पिछले कुछ दिनों से ईरान से भारत आने वाला तेल फिलहाल मुश्किलों में नजर आ रहा है. इसी के कारण इस बैठक का मुख्य मुद्दा भी यही रहने के आसार है.
दुनिया की कुछ बेहद खूबसूरत महिला, हर कोई है इनका कायल
दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन की टेस्टिंग शुरू, चीन को पछाड़ने में जुटा यह देश
व्यापार समझौते को लेकर असफल रही वार्ता, तो ट्रम्प ने चीन को बताया जिम्मेदार