पर्यटन मंत्री के बाद वन मंत्री आंनद सिंह कोरोना की चपेट में आए

पर्यटन मंत्री के बाद वन मंत्री आंनद सिंह कोरोना की चपेट में आए
Share:

बेंगलूरु: प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने रविवार को एक और राजनेता को अपना शिकार बना लिया है. कर्नाटक के वन मंत्री आंनद सिंह के कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो गए है. 

दरअसल, बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उनके सैंपल लिए गए थे. शनिवार रात्रि सामने आई कोरोना जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है. मंत्री आंनद सिंह के करीबी लोगों का बोलना है कि उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं. फिलहाल वह पृथकवास में हैं. ये भी बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मंत्री आंनद सिंह का वाहन चालक भी कोरोना संक्रमित मिला था. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पर्यटन मंत्री सी टी रवि भी कोरोना संक्रमण से संक्रमित मिले थे.

जानकारी के लिए बता दें कि  रविवार को कर्नाटक में कोरोना के 5,199 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल केसों का आंकड़ा बढ़ कर 96,141 पहुंच गया है. आपको बता दें कि कर्नाटक में निरंतर चौथे दिन रविवार को 5 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण मरीज मिले है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 5,199 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं, बेंगलूरु में कोरोना के 1,950 नए केस सामने आए हैं. प्रदेश में रविवार को 2,088 लोगों को स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में अभी तक 96,141 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. इनमें से 35,838 लोग ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. प्रदेश में कोरोना के 58,417 सक्रीय केस हैं.

शिवराज सिंह ने कहा- मध्यप्रदेश के मेधावी स्टूडेंट्स को लैपटॉप देने की योजना फिर से शुरू

आंध्र प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 7,627 नये मामले

अवंति श्रीनिवास राव ने दी सांसद रघुराम को चेतावनी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -