भूल जाएं तनाव और गम, होली पर अपने दोस्तों को गुदगुदाएं इन चुटकुलों के संग

भूल जाएं तनाव और गम, होली पर अपने दोस्तों को गुदगुदाएं इन चुटकुलों के संग
Share:

होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय और नेपाली लोगों का त्यौहार है। यह पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। होली रंगों का तथा हँसी-खुशी का त्योहार है। यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, जो आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है। आप भी होली पर इन चुटकुलों के जरिए अपने प्रियजनों को गुदगुदा सकते हैं। 

1- योगा स्वामी दामदेव को गाने गाने का बेहद शौक था। चाहे जब अल्हड़-फक्खड़ होकर बेसुरी आवाज में गाने लगते। 
 होली की तरंग में, कुछ-कुछ रंग में और कुछ-कुछ भंग में चले जा रहे थे गाते हुए -'मेहबूबा मेहबूबा...' 
 छपाक!!! एक नाले में गिर गए... 
 अब उनकी कांपती आवाज आ रही थी....मैं डूबा, मैं डूबा....।  

2- एक आदमी को हाईवे के बीचो-बीच सफेद पट्टियां पोतने का काम दिया गया। 
पहले दिन उसने 6 ‍मील तक पुताई की। अगले दिन 3 मील और उसके अगले दिन मात्र 1 मील की ही पुताई की। 
जब उसके ठेकेदार ने इसका कारण पूछा तो उसने जवाब दिया- मैं इससे ज्यादा और जल्दी काम नहीं कर सकता। 
हर अगले दिन मुझे अपनी रंग की बाल्टी तक आने के लिए ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती है। 

3- आज होली है, सोच रहा हूं दारू छोड़ दूं 
आज होली है सोच रहा हूं- दारू छोड़ दूं... लेकिन किसके पास???? 
सभी दोस्त साले कमीने हैं, होली के पहले ही पी जाएंगे...। 

4- सोहन की पत्नी होली खेलने के बाद उसे घर के अंदर नहीं आने दे रही थी। 
गेट के बाहर परेशान बैठे सोहन को देख उसके दोस्त नें पूछा- क्या हुआ भाई?
सोहन- तेरी भाभी घर के अंदर नहीं आने दे रही। 
दोस्त- क्यों?
सोहन- कह रही है तुमसे पहले भी 4 लोग यह कह कर घुसे कि वो सोहन हैं और मुफ्त खाना खा कर चले गए। 

5- मिंटू- भाई हर संडे तेरे चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है?
चिंटू- अरे भूल गया क्या? 
टीचर ने बताया था कि संडे मतलब Holiday इसलिए हर रविवार मैं रंग खेलता हूं.

 

शिल्पा ने परिवार संग किया होलिका दहन, शेयर की खूबसूरत तस्वीर

कियारा ने अपने फैंस को दी होली की बधाई, शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीरें

होली में ख़राब नहीं होगा आपका मोबाइल, बस कर लें ये काम

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -