अगर आप ऑफिस जाती हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि वहां पर आप अपना अट्रैक्टिव लुक कैसे बनाये रखें, इसके लिए आपको कई चीज़ों का ध्यान रखना होता है. वैसे तो हम ऑफिस जाने के लिए फार्मल कपड़े ही पहनते हैं. अक्सर हमारे मन में ये ख्याल आता है कि ऑफिस में कौन से कपड़े पहनकर जाना सही रहेगा. अगर आप भी ये सोचती हैं तो हम आपको बता देते हैं अपने लुक को अट्रैक्टिव कैसे बनाना है और कैसे सिंपल दिखना है. इन टिप्स से आप खुद को बना सकती हैं एकदम सिंपल और गॉर्जियस.
* स्मार्ट लुक वाले कैजुअल जींस बहुत आसानी से मिल जाते हैं जिनमें ब्लैक कलर का चुनाव किया जा सकता है, क्योंकि यह अधिकांश रंगों की शर्ट के साथ मैच कर जाते हैं.
* हैंडवॉच का इस्तेमाल करना चाहिए जो ब्राउन जैसे शालिन कलर की बेल्ट के साथ हो. कई नामी और बड़ी कंपनियाँ हैं जो हाथों के लिए फॉर्मल घड़ी बनाती हैं.
* कम्फ़र्टेबल दिखाने के लिए लूज़ फिटिंग प्लेड या बड़े बड़े चेक्स वाली डिज़ाइन की शर्ट काफी काम आ सकती है. आप इस डिज़ाइन में गहरे रंग के कपड़ों का प्रयोग कर सकते हैं.
जानें आपके चेहरे पर कौनसा चश्मा करेगा सूट