अफगान के पूर्व राष्ट्रपति आज लुत्फ़ लेंगे ताजमहल के नजारों का

अफगान के पूर्व राष्ट्रपति आज लुत्फ़ लेंगे ताजमहल के नजारों का
Share:

हिंदुस्तान-अफगानिस्तान के रिश्तों का नया अध्याय लिखने के लिए अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ शनिवार दोपहर आगरा पहुंचे जहाँ उन्होंने फतेहपुर सीकरी में सूफी शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर हिंदुस्तान-अफगानिस्तान के बीच मजबूत संबंधों और दोनों मुल्कों में अमन-चैन की दुआ मांगी, वहां सज्जादानशीं रईस मियां चिश्ती ने करजई का स्वागत किया. उन्होंने चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी की और कव्वालियां भी सुनीं .

पूर्व राष्ट्रपति  हामिद करजई  यहाँ अमर उजाला और आईपीसीएस (इंस्टीट्यूट आफ पीस एंड कॉन्फ्लिक्ट स्टडीज) की संयुक्त विचार शृंखला लिविंग हिस्ट्री की सभा के लिए यहाँ आये हुए है. मजार शरीफ के दरवाजे पर फारसी में लिखे सिजरा को सुनाया तो उन्होंने पश्तो गाइड को बुलाकर पश्तो भाषा में दोबारा सुना और उसके बाद वो बुलंद दरवाजे की बुलंदी और जोधाबाई का महल एकटक निहारते रहे .इसके अलावा उन्होंने महल में प्रवेश के साथ ही वहां के वास्तु को भी बहुत ग़ौर से देखा और दीवान ए खास में सभी धर्मों के प्रतीक चिन्हों को देखकर उन्होंने विश्व शांति और सर्वधर्म के सम्मान की भावना की तारीफ की.

इसके साथ ही उन्होंने पंचमहल, अनूप तालाब, जोधाबाई का महल समेत कई जगहों को देखा. पूर्व राष्ट्रपति के साथ अफगानिस्तान के राजदूत डा. साईदा मोहम्मद अब्दाली और कई राजनयिक भी सीकरी के दीदार के लिए आये है .रविवार को पूर्व राष्ट्रपति ताजमहल और आगरा किला का भ्रमण कर शाम को भारत-अफगान रिश्तों पर विचार-विमर्श करेंगे.

समाज अपने अंदर झांके- शिवराज

इंदौर बार असोसिएशन नहीं लड़ेगा किसी भी रेप आरोपी का केस

कर्नाटक चुनाव: ये हैं कर्नाटक के रण के करोड़पति

ड्राइवर ने ड्यूटी पूरी होने पर बीच रास्ते में ही खड़ी कर दी ट्रेन, कहा- मैं तो चला घर

इस गांव का हर युवा ड्रग्स का शिकार

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -