नई दिल्ली : सीबीआई की गिरफ्त में आये पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी शनिवार के दिन कोर्ट में पेश हुये। सीबीआई अधिकारियों के घेरे में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। गौरतलब है कि त्यागी पर अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाॅप्टर खरीदी में घोटाला करने का आरोप है। त्यागी के अलावा उन अन्य आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया गया, जिन्हें त्यागी के साथ बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।
बताया गया है कि तत्कालीन यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान त्यागी समेत संजीव त्यागी और गौतम खेतान ने 3,600 करोड़ रूपये में वीवीआईपी के लिये हेलीकाॅप्टर खरीदी निश्चित करने के लिये 423 करोड़ की रिश्वत ली थी। सीबीआई सू.ों ने बताया कि त्यागी समेत दोनों अन्य आरोपियों के खिलाफ रिश्वत लेने के ठोस सबूत है वहीं इनके द्वारा जांच कार्य में सहयोग नहीं देने के मामले में इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि राकेश अस्थाना ने हाल ही में सीबीआई में बतौर कार्यवाहक निदेशक का पद संभाला है और इसके बाद उन्होंने त्यागी को गिरफ्तार करने का साहसिक और बड़ा फैसला लिया।