लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व विधायक ताबिश खान पर 9 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है। FIR के अनुसार, यह वारदात 4 सितंबर 2023 की है, जब बच्ची घर से बकरियाँ चराने के लिए निकली थी और देर रात तक घर नहीं लौटी।
जब बच्ची की माँ ने खोजबीन शुरू की और दाई पोखरा के पास रोने की आवाज सुनकर वहाँ पहुँची। इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, ताबिश खान और उसका साथी जमालुद्दीन उर्फ जमालू आपत्तिजनक स्थिति में बच्ची के पास मौजूद थे। आरोपित ने बच्ची की माँ को 5 हजार रुपये देकर चुप कराने की भी कोशिश की, और कहा कि उसकी बेटी को चोट लग गई है और उपचार करवा लें। जब माँ नहीं मानी, तो बसपा नेता ताबिश ने धमकाते हुए 50 हजार रुपये देने का प्रस्ताव भी रखा।
बाद में मासूम ने रोते हुए बताया कि ताबिश और जमालू ने उसके साथ बलात्कार किया है। इस मामले में बच्ची की माँ ने कहा कि ताबिश पहले MLA था और उसकी काफी दहशत थी, इसलिए उसके डर से वे लोग शिकायत नहीं करवा पा रहे थे। अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कृष्ण कुमार पंचम की बेंच के आदेश पर बखिरा थानाध्यक्ष ने दुष्कर्म और पॉक्सो ऐक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। फिलहाल मामले में आगे की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।