एक सड़क दुर्घटना में पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बहनोई और चचेरी बहन की मौत हो गई. ये दुर्घटना मंगलवार रात में हुई है. ये सड़क हादसा उस समय हुआ जब भोपाल से पुणे की ओर आ रही बस ने कार को टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार ये सड़क हादसा इंदौर-भोपाल मार्ग पर सोनकच्छ के नजदीक हुआ है.
इस सड़क दुर्घटना की जानकारी जैसे ही सोनकच्छ विधायक और प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री को लगी तो वो मौके पर पहुंच गए. गौरतलब है कि राज्य के शिक्षा मंत्री दीपक जोशी कैलाश जोशी के पुत्र है. बतायजाता है कि सड़क दुर्घटना के बाद से ही बस का वाहन चालक और कंडक्टर दोनो ही फरार है.
सड़क दुर्घटना को लेकर मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सोनकच्छ के नजदीक एक होटल के सामने इंदौर कि तरफ से आती बस ने ओवरटेक करते हुए कार को सामने से टक्कर मार दी. कर को जिस समय बस ने टक्कर मरी उस समय कार में बैठे 66 वर्षीया नारायण शंकरलाल दुबे और उनकी 55 वर्षीय पत्नी गायत्री दुबे दोनों की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. गौरातलब है कि नारायण दुबे एड्स कंट्रोल बोर्ड भोपाल के सेवानिवृत कर्मचारी थे.
ग्वालियर में भाजपा का चलो पंचायत अभियान
जहरीला पानी पीने से तीन महिलाओं की मौत