भोपाल: मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण अब भी फ़ैल रहा है, हालाँकि अब मामलों में कमी देखने के लिए मिल रही है। वही यहाँ राजनैतिक जगत में भी हलचल मची हुई है। हर दिन कॉंग्रेसी नेता बीजेपी नेताओं को अपने निशाने पर लेते रहते हैं। अब इन सभी के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा लेकर बयान दिए हैं।
https://t.co/tVUJWTdF27
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 19, 2021
तुलसी सिलावट का भ्रष्टाचार!!
हाल ही में पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ''भाजपा केवल झूठ फ़रेब अफ़वाहों के दम पर यहाँ तक पहुँची। अब धीरे-धीरे उसकी कलई खुलने लगी है। उसका केवल एक ऐजेण्डा है धार्मिक उन्माद फैला नफ़रत पैदा कर चुनाव को हिंदू मुसलमान कर दें। इनके इस झूठ को हम आख़री दम तक लड़ेंगे। और इनका सही चेहरा जनता के सामने लाएँगे।''
यह बहुत गंभीर आरोप है। मंत्री जी के घर से रेमदिस्वीर इंजेक्शन बिक रहा हो और उसमें वे शामिल ना हों, क्या यह संभव है? शिवराज जी यदि बक़ौल उनके “नर पिशाचों” से जनता को बचाना चाहते हैं तो मंत्री जी को तत्काल बर्खास्त करें अन्यथा यही माना जाएगा कि स्वयं शिवराज जी धंधे में शामिल हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 19, 2021
वही अपने ट्वीट में उन्होंने प्रदेश मंत्री तुलसी सिलावट से जुड़े मामले पर कहा कि, ''यह बहुत गंभीर आरोप है। मंत्री जी के घर से रेमेडिसीवर इंजेक्शन बिक रहा हो और उसमें वे शामिल ना हों, क्या यह संभव है? शिवराज जी यदि बक़ौल उनके “नर पिशाचों” से जनता को बचाना चाहते हैं तो मंत्री जी को तत्काल बर्खास्त करें अन्यथा यही माना जाएगा कि स्वयं शिवराज जी धंधे में शामिल हैं। इस मामले में मैं विधायक संजय शुक्ला जी को बधाई देता हूँ जिन्होंने तुलसी सिलावट मंत्री जी की चोरी पकड़ी।''
राहुल गांधी के लिए भाजपा नेता ने लिखे अपशब्द, भड़के कोंग्रेसियों ने की गिरफ्तारी की मांग
प्रदेश को मिले 100 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मंत्री सारंग रहे शामिल
MP: ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों पर लगेगी लग़ाम, Nasal Endoscopy पर दिया जा रहा जोर