कर्नाटक: हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि पूर्व कर्नाटक सीएम और केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जो कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है. बताया गया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा ने पार्टी छोड़ने का यह फैसला कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के तानाशाही रवैये और लोगों की बातें नहीं सुनने के कारण लिया है. जिसमे उन्होंने अपने कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देते हुए इस्तीफा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है.
बता दे कि एसएम कृष्णा यूपीए-2 के दौरान मनमोहन सिंह की सरकार में विदेश मंत्री रहने के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके है. वही वे महाराष्ट्र के राज्यपाल पद पर भी रह चुके है. अभी उन्होंने कांग्रेस छोड़ कर किसी भी अन्य पार्टी में जाने के बारे में नही कहा है, किन्तु उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.
जानकारी के अनुसार इस फैसले की आधिकारिक घोषणा वे बेंगलुरु स्थित अपने निवास पर रविवार सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर सकते है.
प्रियंका ने अखिलेश को याद दिलाया अपना वादा, रायबरेली-अमेठी की सीटें मांगी
कांग्रेस पार्टी बेईमानों की बेनामी प्रॉपर्टी : नकवी
SP ने कहा: ‘बेबी को बेस पसंद है’ नही बल्कि ‘यूपी को ये साथ पसंद है’