भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत तीन लोगों के खिलाफ एक ट्रैवल एजेंट मोहम्मद शादाब से 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. इस मामले में औरंगाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है. बुधवार को पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है. यह मामला 'दानिश टूर एंड ट्रैवल्स' के मालिक मोहम्मद शादाब की शिकायत पर दर्ज किया गया है. जंहा शिकायत के मुताबिक 9 नवंबर से 12 नवंबर, 2019 के बीच अविक्कल ने अजहरुद्दीन और खुद के लिए कई विदेशी शहरों के लिए टिकट बुक किए और रद्द कराए थे. शादाब बंद हो चुकी जेट एयरवेज के पूर्व एक्जीक्यूटिव भी हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी एडी नागरे ने बताया कि प्रथम सूचना के आधार पर मुजीब खान, जो औरंगाबाद के रहने वाले हैं, सुधीश अविक्कल (केरल) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (हैदराबाद) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Aurangabad: FIR registered against three people including former cricketer Mohammed Azharuddin (file pic) for allegedly duping a travel agent, Mohammad Shadab, of more than Rs 20 lakh. Investigation underway. #Maharashtra pic.twitter.com/u4O2dB7sdh
ANI January 23, 2020
अविक्कल की ओर से अजहरुद्दीन के निजी सचिव मुजीब खान ने शादाब को टिकट के पैसे बाद में देने के लिए कहा था. लेकिन इसके बावजूद उन्हें अभी तक टिकट के पैसे नहीं मिले हैं.
रोइंग फेडरेशन की मान्यता हुई रद्द, रोअरों के ओलंपिक क्वालिफिकेशन पर मंडरा रहा है खतरा
ऑस्ट्रेलिया ओपनः इंजरी की वजह से ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से बहार हुई सानिया मिर्जा
आग पीड़ितों की मदद करने पर हॉकी इंडिया टीम का ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष ने किया आभार व्यक्त