देश के पूर्व गोलकीपर भास्कर मैती का नवी मुंबई हॉस्पिटल में बुधवार को मस्तिष्क रक्तस्राव के वजह से देहांत हो गया. गोलकीपर 67 साल के थे. भास्कर मैती की फैमिल में उनकी पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री है.
भास्कर मैती ने बैंकाक साल 1978 एशियाई खेलों के दौरान इराक के विरुद्ध भारत का प्रतिनिधित्व किया था. भास्कर मैती संतोष ट्राफी में महाराष्ट्र के लिए साल 1975 से लेकर 1979 तक खेले थे. गोलकीपर भास्कर 1974 से 1980 तक मफतलाल स्पोर्ट्स क्लब और 1981 से 1982 तक नेशनल कैमिकल्स एवं फर्टीलाइजर्स (आरसीएफ) की तरफ से खेले थे. हालांकि, संन्यास के बाद गोलकीपर आरसीएफ फुटबॉल टीम के कोच बन गए थे. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने गोलकीपर मैती के देहांत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने शोक संदेश में बोला है की, 'भास्कर मैती के देहांत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उनका योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहा. '
बता दें की महासंघ के महासचिव कुशल दास ने भी शोक जाहिर करते हुए बोला, 'प्रतिभाशाली भास्कर मैती कई के लिए प्रेरणास्रोत थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. '
Saddened to learn about the passing away of former India goalkeeper, Mr. Bhaskar Maity. He made effective contributions to @IndianFootball. My Heartfelt condolences to his family and friends. May his soul rest in peace.
— Praful Patel (@praful_patel) August 19, 2020
पूर्व आई लीग विजेता सुरोजित बोस को हुआ ब्लड कैंसर, एम्स में है एडमिट
लोगों को मास्क के लिए प्रेरित करेंगे मैरी कॉम और सायना, अपनामास्क से की साझेदारी