टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज़ आरपी सिंह के पिता का कोरोना से निधन

टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज़ आरपी सिंह के पिता का कोरोना से निधन
Share:

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता शिव प्रसाद सिंह का कोरोना वायरस से देहांत हो गया है. इस बात की जानकारी RP सिंह ने ट्विटर के माध्यम से दी है. सिंह के पिता कई दिनों से बीमार थे और उनका उपचार लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. सिंह के पिता हाल में ही कोरोना वायरस के चपेट में आए थे और उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी.

आरपी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'बड़े दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि मेरे पिता शिव प्रसाद सिंह का देहांत हो गया है. कोराेना से संक्रमित मेरे पिता 12 मई को हम सबको छोड़कर चले गए. मैं आप सभी से यह निवेदन करता हूं कि उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं करें. ओम शांति ओम.' बता दें कि हाल में ही भारतीय स्पिनर पीयूष चावला और चेतन सकारिया के पिता का भी निधन कोरोना वायरस के चलते हुआ है.आरपी सिंह 6 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहे. 

 

उन्होंने इस दौरान तीनों फॉर्मेटों में कुल मिलाकर 82 मैच खेलते हुए 100 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं. आरपी सिंह साल 2007 वर्ल्ड टी20 में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के नायक थे. इसके साथ ही उसी वर्ष उन्होंने भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आरपी सिंह ने 14 टेस्ट मैचों में 40 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/59 था.

Realme C20A स्पोर्ट्स ने लॉन्च किया Helio G35, 6.5-इंच HD डिस्प्ले

वेस्टइंडीज टीम को लेकर एम्ब्रोस ने कही बड़ी बात, बोले- शायद वो दिन कभी वापस नहीं आएँगे

कोहली-रोहित के बिना श्रीलंका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, ये है वजह

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -