प्रदेश में स्काई योजना के तहत स्मार्टफोन का वितरण होना है. स्मार्टफोन के लिए रायपुर नगर निगम में फॉर्म बाटें जा रहे हैं. नगर निगम में फॉर्म लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. स्मार्टफोन के लिए पात्र हितग्राहियों के अलावा कुछ खास लोग भी स्मार्टफोन को प्राप्त करने के लिए आवेदन लेने के लिए पहुंच रहे हैं . गौरतलब है स्काई योजना के तहत पचास लाख फोन का वितरण किया जाना है.
निगम के कार्यालयों में स्मार्टफोन के लिए बटने वाले फॉर्म की कमी के कारण कुछ बीपीएल परिवार के लोग फॉर्म की फोटोकॉपी भी लेकर पहुंच रहे हैं. हालांकि नगर निगम ने ऐसे फॉर्म को लेने से मना कर दिया है. फॉर्म को लेकर निगम के अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ रंगीन फार्म ही मान्य होंगे.
स्काई योजना के तहत स्मार्टफोन की मांग को इस बात से ही समझा जा सकता है कि अभी तक अकेले रायपुर में ही स्मार्टफोन के लिए 30624 आवेदन आ चुके हैं. इस योजना के लिए कांग्रेस ये मांग कर रही है कि सभी राशन कार्ड धारकों को इस योजन का लाभ दिया जाए. सरकार ने 2007-08 की बीपीएल सूची के अनुसार इस योजन के हितग्राहियों के नाम तय किए हैं.
इस वजह से नक्सली की पत्नी ने की आत्महत्या
विद्यार्थियों को मिलेंगे स्मार्टफोन
मुख्यमंत्री विकास यात्रा के साथ कवर्धा पहुंचे