खेल की धुन में मस्त थे 4 बच्चे तभी उनपर पलट गया गन्ने से भरा हुआ ट्रक, और

खेल की धुन में मस्त थे 4 बच्चे तभी उनपर पलट गया गन्ने से भरा हुआ ट्रक, और
Share:

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर गन्ना लदा ट्रक भी पलट गया था. इस दुर्घटना में 3 बच्चों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. हादसे के पश्चात घटनास्थल पर चीख-पुकार शुरू हो गई. लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का भी इल्जाम लगा दिया था. उनका इस बारें में बोलना है कि  यदि ओवर लोड ट्रकों पर लगाम नहीं लगाई गई तो ऐसे कई और भी हादसे होते रहने वाले है. 

पूरा केस धौरहरा थाना इलाके के टेंगनहा गांव का बताया जा रहा है, जहां पिछली सांय हाइवे किनारे बने घर के बाहर खलने में लगे हुए 4 मासूम बच्चों पर गन्ने से भरा हुआ ओवर लोड ट्रक पटल पड़ा. इसकी वजह से गन्नों के नीचे दबकर 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची की हालत बहुत ही ज्यादा नाजुक है. उसे उपचार  के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया है . 

स्थानीय लोगों ने इस बारें में कहा है कि 4 साल की आयशा, 3 वर्ष की मेहनूर, 4 साल  का रिहान और 11 साल का फरहीन घर के बाहर खेलने में खोए हुए थे. तभी सड़क पर निकल रहा गन्ने से भरा हुआ  ट्रक अनियंत्रित होकर एकदम से  बच्चों के ऊपर ही गिर गया. चारों बच्चे ट्रक और गन्नों के नीचे दब गए. मंजर देख घटना स्थल पर चीख पुकार से लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलते हीर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. 

पुलिस और गांव वालों ने जेसीबी और क्रेन की सहायता से बच्चों के ऊपर पड़े गन्नों को हटाया लेकिन तब तक तीन बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, 11 साल की फरहीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.  SP संकल्प शर्मा ने बताया कि धौरहरा थाना इलाके में टेंगनहा गांव का हादसा बताया जा रहा है, इतना ही नहीं एक ट्रक के पलट जाने से उसके नीचे बच्चों के दबे की होने जानकारी भी मिली. पुलिस के अवसर पर तुरंत पहुंचकर बचाव-राहत कार्य भी शुरू कर दिया गया है. 4 बच्चों को बाहर निकाला गया इसमें 3 की मृत्यु की जान चली गई. एक बच्ची जख्मी है. सभी एक ही गांव के रहने वाले थे. दो अलग-अलग परिवारों के बच्चे थे. 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -