जयपुर : राजस्थान की पुलिस के लिए यह ख़ुशी के क्षण हैं कि उसने 40 साल बाद खुंखार डाकू को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. 1970 से फरार चल रहे डाकू नारायण सिंह आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर कस्बे से पुलिस ने खूंखार डाकू नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नारायण सिंह 23 साल की उम्र में बंदूक थामकर डकैतों की गैंग में शामिल हो गया था.राजस्थान पुलिस को 1970 से ही नारायण की तलाश थी. चंबल में डाकूओं का सफाया करने के लिए पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान के बाद से डाकू नारायण सिंह ने डकैती तो छोड़ दी, लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था.
बता दें कि इस दौरान नारायण ने दिल्ली में रहकर पुरात्तव विभाग में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी की. स्मरण रहे कि 70 और 80 के दशक में डाकू नारायण सिंह और उसकी गैंग का मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान के धौलपुर, भरतपुर और उत्तरप्रदेश में आगरा तक आतंक था. पुलिस ने नारायण सिंह को डकैती,लूट और जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. चार दशक बाद पुलिस को मिली यह सफलता प्रशंसनीय है.
यह भी देखें