लखनऊ । लखनऊ में एक रैन बसेरे में अनियंत्रित और तेजगति से चलाई जा रही कार दाखिल हो गई। कार की टक्कर से रैन बसेरे की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई तो दूसरी ओर करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार डालीबाग में निर्मित रैन बसेरे में तेज गति से और अनियंत्रित तरह से चलाई जा रही कार घुस गई।
ऐसे में रैन बसेरे में आाराम कर रहे लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कार किसी पूर्व नेता के बेटे की थी। इसके साथ एक उद्योगपति का बेटा शामिल है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और दो लोगों को पकड़ लिया गया।
हालांकि तीन लोग मौके से भाग निकले। घटना के बाद प्रभावित घायलों को ट्रामा सेेंटर भेजा गया। इस दौरान करीब 4 की हालत गंभीर बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार कार तेज गति से डीजीपी आवास की ओर जा रही थी।मगर कार की गति बेहत अधिक थी। कार चालक का संतुलन कार से हटा और ऐसे में कार रैनबसेरे का पाईप तोड़कर अंदर घुस गई। दुर्घटना के समय रैन बसेरे में मौजूद करीब 80 मजदूरों में से कुछ हादसे में प्रभावित हुए।
बुलेट को टक्कर देने के लिए कावासाकी
बोलेरो और रोडवेज बस की टक्कर में हुई