सुकमा : जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में करकनगुड़ा गांव से लगे चिंताबागु नाले के पास मंगलवार सुबह एनकाउंटर में कोबरा बटालियन ने चार वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया। इनमें दो महिला नक्सली हैं। जवानों ने मौके से एक इनसास राइफल, दो थ्री नॉट थ्री राइफल और एक देसी बंदूक बरामद की है। इनमें से दो नक्सलियों की शिनाख्त हिड़मा दुधी और बंजाम आयते के रूप में हुई है।
लोकपाल के नवनियुक्त सभी आठ सदस्य आज लेंगे शपथ
नहीं हो सकी शिनाख्त
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बटालियन के मेंबर हैं जिन पर आठ-आठ लाख रुपए के इनाम थे। एक महिला और एक पुरुष नक्सली की शिनाख्त देर शाम तक नहीं हो सकी थी। एसपी डीएस मरावी ने एनकाउंटर में बड़ी संख्या में नक्सलियों के गोली लगने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि मौके से बरामद नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री को जवानों ने वही जलाकर नष्ट कर दिया।
राजधानी के शाहीन बाग में चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग
ऑपरेशन को इस तरह दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक एसपी ने बताया कि नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। इसको ध्यान में रखकर सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात चिंतागुफा, बुरकापाल, चिंतलनार और नरसापुरम से डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों की अलग-अलग टुकड़ियां ऑपरेशन के लिए जंगलों में उतारा गया था। इस इलाके में नक्सलियों के प्लाटून कंपनी की मौजूदगी की सूचना थी।
घाटी में साफ हुआ मौसम, दिन के पारे में आया जबरजस्त उछाल
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर
उत्तराखंड के इन जिलों में अब भी जारी है जोरदार बारिश, बढ़ेगी ठण्ड