नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के सब्ज़ी मंडी इलाक़े में 4 मंज़िला इमारत ढहने की खबर मिल रही है. घटना के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौक़े पर पहुंच चुकी हैं. चश्मदीदों के अनुसार, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मलबे में कई वाहन भी दबे हैं. इमारत ढहने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मलबे में दो बच्चे भी फंसे हुए हैं.
A four-storey building collapsed in the Sabzi Mandi area. One person has been rescued and taken to the hospital. More details awaited: Delhi Police
— ANI (@ANI) September 13, 2021
बताया जा रहा है कि दोपहर लगभग 11:50 मिनट पर सब्जी मंडी से पुलिस के पास एक फोन कॉल आया था, जिसमें बताया गया था कि यहां एक इमारत ढह गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पांच दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची हैं. यह इमारत मालका गंज के पास, दिल्ली में रॉबिन सिनेमा के सामने मौजूद थी.
फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है ..........
आज से देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे इंडियन रेलवे के लाखों कर्मचारी, ये है वजह
1953 को मनाया गया था पहला राष्ट्रीय हिंदी दिवस, जानिए हिंदी के बारे में क्या थी महात्मा गांधी की राय
भूकंप के झटकों से डोली लद्दाख की धरती, लोगों में मच गया हड़कंप