पाक में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में 200 से अधिक लोग संक्रमित

पाक में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में 200 से अधिक लोग संक्रमित
Share:

इस्लामाबाद: दुनियाभर में लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर आज पूरी दुनिया में महामारी बढ़ता जा रहा है. वहीं अब तक इस वायरस की चपेट में आने से कई हजार मौते हो चुकी है. और वहीं संक्रमितों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं  दुनियाभर में अब तक 88 हजार से अधिक मौते हो चुकी है. वहीं लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में पाकिस्तान सरकार नाकाम दिखाइ दे रही है. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 4,072 हो गए हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 208 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने अपने मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने के बाद अपने शीर्ष कमांडरों को महामारी का मुकाबला करने में संघीय और प्रांतीय सरकारों को पूर्ण समर्थन देने का निर्देश दिया है.

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरना वायरस से संक्रमित चार और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 58 हो गया है. जबकि 467 मरीज ठीक हो गए हैं. वही, 25 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में अब तक 42,159 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 3,076 भी शामिल है. वहीं इस बात का पता चला है कि हालांकि, निजी मीडिया और आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंजाब और सिंध में कोरोना से संक्रमित रोगियों की संख्या सबसे ज्यादा है. पंजाब प्रांत में कोरोना के 2,030 मामले हैं, सिंध में 986, खैबर-पख्तूनख्वा में 527, गिलगित-बाल्टिस्तान में 212, बलूचिस्तान में 206, इस्लामाबाद में 83 और पीओके में 28 मरीजों की पुष्टि हुई है.

पाकिस्तान महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कई प्रयास कर रहा है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों को एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने की चेतावनी दी है. सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने मंगलवार को अपने शीर्ष जनरलों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड​​-19 से उत्पन्न स्थिति पर विशेष जोर देने के साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों की समीक्षा की.

अमेरिका में मौत का तांडव, कोरोना से 11 भारतीयों ने गंवाई जान

चीन में लौटा 'मौत' का वायरस, सामने आए 63 नए मामले

क्या WHO की फंडिंग रोक देगा अमेरिका ? ट्रम्प बोले - 'अब बढ़ चुके हैं कदम'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -