नई दिल्ली: अपनी नई जनरेशन लग्जरी SUV टॉरेग से फॉक्सवेगन को लांच किया है. इंटरनेशनल कार मार्किट में इस गाडी को पहली बार दिखाया गया है. साल 2007 में इसे फिर से अपडेट किया गया था और साल 2010 में दूसरी जनरेशन की टॉरेग को बाजार में उतारा गया. जानिए इसकी खूबियों को -
-फॉक्सवेगन ग्रुप के एमएलबी ईवो प्लेटफार्म पर नई टॉरेग को तैयार किया गया है
-इसी प्लेटफार्म पर पोर्श क्यान, ऑडी क्यू7, क्यू5 और बेंटले भी बनी है
-डिजायन भारत में उपलब्ध फॉक्सवेगन टिग्वॉन से मिलता-जुलता है
-फ्रंट लुक्स में क्रोम का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है
-एलईडी हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं
-इसमें 21 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं
-टॉरेग स्पोर्ट एलईडी टेललैंप्स बैक साइड में दिए गए हैं
-केबिन में12 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो 15 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम से कनेक्ट है
-15 इंच वाली स्क्रीन को सेंट्रल कंसोल पर रखा गया है
-स्मार्टफोन इंटिग्रेशन, एयर कंडिशनिंग और सीट मसाज फंक्शन भी दिए गए हैं
-इंजन की बात करें तो फॉक्सवेगन टॉरेग को यूरोप में 3.0 लीटर वी6 डीज़ल इंजन में उतारा जाएगा, यह इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा
-एक की पावर 231 पीएस और दूसरे की पावर 286 पीएस होगी
-इस में प्लग-इन हाइब्रिड का विकल्प भी आएगा, इस में 367 पीएस की पावर मिलेगी
-दूसरे देशों में इसे 340 पीएस की पावर वाले वी6 पेट्रोल और 421 पीएस की पावर वाले वी8 डीज़ल इंजन में भी उतारा जा सकता है
-सभी इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे
-कंपनी नई टॉरेग को भी भारत में लॉन्च कर सकती है
-फॉक्सवैगन टूअरेग का मुकाबला BMW X5 से होगा
मिलिए मॉडिफाइड Thunderbird Cerulean ब्लू से
इस बाइक के प्रोडक्शन को बंद करेगी MV Agusta
दुनिया की टॉप ऑटो कंपनियों में मारुती किस जगह है, जानिए