फ्रांस के शहर टूलूज में एक कार चालक ने जानबूझकर तीन छात्रों को टक्कर मार दी. तीनों छात्र घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. फ्रांसीसी पुलिस के अनुसार आरोपी मानसिक रोगी है.
यह घटना सिटी ऑफ ब्लेगनेक के यूनिवर्सिटी कैंपस के पास की है. आरोपी ने स्वीकार कर लिया है कि उसने ही यह काम किया है. पुलिस इस केस से जुड़े सभी पहलूओं पर विचार करते हुए मामले की जाँच कर रही है. इसके साथ ही फ्रांस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रोसिक्यूटर पियरे येवेस कोलेलियू ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल यह आतंकवादी घटना दिखायी नहीं पड़ती, पर इसकी आशंका को खारिज नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. उसने इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया है. वह लंबे समय से मनोवैज्ञानिक समस्याओं से पीड़ित है और उसे दिसंबर 2016 तक अस्पताल में भर्ती रखा गया था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह 28 वर्षीय आरोपी पहले भी छोटे-मोटे अपराधों में लिप्त रहा है, लेकिन वह आतंकवादियों की सूची में शामिल नहीं है. घायल विद्यार्थियों में से एक युवती के सिर में आयी गंभीर चोटों का उपचार चल रहा है.
ब्रिटेन- कढ़ी पकाने पर भारतीय किरायेदारों पर हटा प्रतिबंध
डोनाल्ड ट्रंप के सामने शिंजो आबे गड्ढे में
ताजमहल से जुड़े कुछ भ्रम और तथ्य