पेरिस. एक अजीब फैसले की खबर आई है, फ्रांस देश में बेहद पतली मॉडल्स पर प्रतिबंध लगाने का कानून लागु कर दिया है. साथ ही अब मॉडल्स को डॉक्टरों से प्रमाणित सर्टिफिकेट जमा करना होगा जिसमे उन्हें अपने स्वास्थ्य की जानकारी देना होगी. सेहत का जायजा लेने के लिए बीएमआई यानि बॉडी मास इंडेक्स को विशेष अहमियत दी गई है. बीएमआई में लम्बाई के अनुरूप वजन की जानकारी मिल सकेगी.
अब इस फैसले के बाद जरूरत से अधिक पतली मॉडल्स फैशन इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकेगी. नए कानून का उल्लंघन करने वाली कम्पनी पर 52 लाख रुपए के जुर्माने के साथ-साथ छह महीने तक की जेल होने की सजा भी मिल सकती है. इस कानून के संबंध में फ्रांस के सामाजिक व स्वास्थ्य मामलो के मंत्री मैरिसॉल टुअरेन के अनुसार झूठी तस्वीर युवा लोगो को डिप्रेशन का शिकार बनती है और इससे युवा आत्म विश्वास हार जाते है.
बता दे कि फ्रांस में एनोरेक्सिया से लगभग 90 फीसदी महिलाएं प्रभावित है जिसे ध्यान में रखते हुए ये कानून बनाया गया है. देश में एनोरेक्सिया से प्रभावित लोगों की संख्या 30 से 40 हजार के बीच हैं जिसमें से 90 फीसदी महिलाएं हैं.
ये भी पढ़े
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आजादी के नारे गूंजे
मनुष्य जन्म का लक्ष्य सांसारिक भोग नहीं
अर्जेन्टीना के लिए खुशखबरी, अगले साल वर्ल्ड कप खेलेंगे मेस्सी