लखनऊ: समाजवादी पार्टी से पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति को रेप केस में गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज हुआ है. बता दे कि वह गैंग रेप के आरोप में कई दिनों से फरार थे. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था, वही अब गायत्री प्रजापति पर रेप केस के बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. जिसमे लेखापाल की नियुक्ति संबंधी मामले में धोखाधड़ी करने का आरोप है.
बता दे कि गायत्री प्रजापति के ऊपर बलात्कार का आरोप लगा था जिसमे वे कई दिनों से फरार चल रहे थे. ऐसे में अब उनके खिलाफ धोखाधडी का भी केस दर्ज किया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मेरठ के परतापुर निवासी राकेश प्रजापति ने वर्ष 2015 के अंत में तत्कालीन परिवहन मंत्री गायत्री प्रजापति को अपने एक रिश्तेदार को नौकरी दिलाने के लिये छह लाख रुपये दिये थे. काम नहीं होने पर जब वह रुपये वापस मांगने गये तो गायत्री ने उन्हें बिना रूपये दिए बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद अब केस दर्ज किया गया है.
बीजेपी के सत्ता के आते ही गैंग रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति की गिरफ़्तारी
कई कंपनियों के मालिक हैं और बीएमडब्ल्यू में घूमते हैं BPL गायत्री प्रजापति
रेप के आरोपी अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति लखनऊ से गिरफ्तार