नई दिल्ली : जहाँ एक तरफ देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनधन योजना के तहत रिकॉर्ड खाते खोलने का काम किया गया है. तो वहीँ अब इन खातों को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया का बयान सामने आया है. बैंक का कहना है कि उसे जनधन खातों का दुरुपयोग किए जाने की आशंका जताई गई है. बैंक को इनके द्वारा धोखाधड़ी किये जाने का भी डर सता रहा है.
इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि आरबीआई के द्वारा बैंकों से इस तरह की गतिविधियों के प्रति सचेत रहने के लिए भी आदेश जारी किए गए है. इस मामले में जानकारी देते हुए आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एस एस मूंदड़ा ने यह कहा है कि सभी बैंकों को जनधन खातों में लेन-देन की निगरानी के लिए उचित प्रणाली रखना जरुरी है.
इसके साथ ही मूंदड़ा ने यह भी कहा है कि उनके द्वारा एक निष्क्रिय खाते को देखा गया जिसका उपयोग धन पाने और स्थानांतरित करने के लिए किया जा रहा था. जबकि इस मामले में खाताधारक को कोई जानकारी नहीं थी. जब आयकर विभाग ने खाता धारक को इसका नोटिस जारी किया गया, तब जाकर यह मामला सामने आया.