फिर मिलने जा रहा
फिर मिलने जा रहा "Freedom 251"
Share:

भारत के सबसे सबसे सस्ते और विवादों से घिरे स्मार्टफोन फ्रीडम 251 के निर्माता मोहित गोयल एक बार फिर सुर्ख़ियों में नजर आ रहे है. रविवार को दिए एक बयान में उन्होंने भारत सरकार से उम्मीद करते हुए कहा है कि अगर सरकार उन्हें सहयोग करती है तो वो अब भी अगले साल मार्च-अप्रैल तक Freedom 251 स्मार्टफोन की डिलिवरी शुरू कर सकते है. गौरतलब है कि मोहित गोयल, पिछले साल दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली कंपनी 'रिंगिंग बेल्स' के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. गोयल ने दोनों लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई है. गोयल का कहना है कि कंपनी द्वारा एडवांस भुगतान किये जाने के बावज़ूद उन्होंने "Freedom 251" की डिलिवरी नहीं की.

समाचार एजेंसी आईएएनएस गूगल ने कहा कि , ''मैंने इन दोनों को करीब 3.5 करोड़ रुपये दिए और इन्होंने मुझे धोखा दिया. उन्होंने मेरे पैसे गायब कर दिए और कोई फोन डिलिवर नहीं किया. इसी साल फरवरी में कुछ डिस्ट्रीब्यूटर ने मेरे खिलाफ केस दर्ज करवाया और मुझे छह महीने के लिए जेल भेज दिया गया. अब इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद, लोगों को पता चलेगा कि मैं हैंडसेट डिलिवर करने का अपना वादा पूरा क्यों नहीं कर सका.''

गोयल ने कहा कि, ''आज बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां मेरे मॉडल पर चल पड़ी हैं और कार्बन जैसी कंपनियां 1,300 रुपये तक में स्मार्टफोन ऑफर कर रही हैं. जियो द्वारा 1,500 रुपये सिक्योरिटी देकर फोन देने का आइडिया भी इसी तरह का है. उनके पास बहुत पैसा है इसलिए उनके लिए ऐसा करना संभव है. लेकिन लोग उनसे ये क्यों नहीं पूछते कि वे इतने सस्ते स्मार्टफोन बना कैसे रही हैं?''

 

भारत में अाज लांच होगा Kult स्मार्टफोन

एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान में किए बदलाव

कोमियो ने लॉन्च किए 3 किफायती स्मार्टफोन

अब टिंडर पर पार्टनर सर्च करना होगा आसान

एडवांस टेक्नोलॉजी के ज़माने में अब ये भी मिली सहूलियत..

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -