काफी समय से खबरें है कि आमिर खान जल्द ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत की शूटिंग स्टार्ट करने जा रहे हैं. कुछ समय पहले आमिर ने इस फिल्म के बारे में घोषणा करते हुए कहा था कि वह इसमें एक अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे. इन्ही सबके बीच एक फ्रेंच पत्रकार ने इस फिल्म में आमिर खान के किरदार को लेकर एक विवादित ट्वीट कर दिया था. आमिर खान के बचाव में खड़े होते हुए जावेद अख्तर ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए पत्रकार को लताड़ लगाईं थी.
Why should @AamirKhan, a Muslim, play in most ancient & sacred of Hindu epics, the Mahabharata? Is @BJP4India Govt of @narendramodi going to be like the @INCIndia & just stand by in name of secularism??? Would Muslims allow a Hindu to play life of Mohamed?https://t.co/fC7bvbHkZE
— Francois Gautier (@fgautier26) March 21, 2018
ट्वीट में पत्रकार ने आमिर खान को मुस्लिम होते हुए 'महाभारत' में अहम भूमिका निभाने पर आपत्ति जताई थी. इसके जवाब में जावेद अख्तर ने ट्वीट किया कि, "आपका भाव अजीब और दुर्भाग्यपूर्ण है. जाहिर होता है आप हमारी भारतीय परंपराओं और संस्कृति के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. क्या आप जानते हैं कि रास खान बुलवे शाह वारिस शाह, बाबा फरीद नजीर अकबरबाद, निजिर बनारसी, बिस्मिल्लाह खान. आप सांप्रदायिकता के कुएं में एक बदबूदार मेंढक हैं."
You ignorant unfortunate imbecile, obviously you know nothing about our Indian traditions and culture . Do you know who were Ras khan bullay shah Waris shah, ,Baba Farid Nazeer Akbarabadi , Nizir Banarasi , Bismillah khan . You are just a frog in the stinking well of communalism
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 22, 2018
आपकी जानकारी करे लिए बता दें कि Francois Gautier एक इंडिया बेस्ड फ्रेंड राइटर हैं जो कई अखबारों के लिए कॉलम लिखते हैं. Francois Gautier फ्रेंच न्यूज़पेपर्स के लिए साउथ एशियाई पत्रकार के रूप में काम करते हैं. फ्रेंड पत्रकार द्वारा लगाईं गई यह चिंगारी आगे जाकर कहीं किसी बड़े विरोध का रूप न ले ले. उम्मीद करते हैं कि आमिर की बाकी फिल्मों की तरह उनका यह ड्रीम प्रोजेक्ट भी हिट रहे.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
आमिर के बचाव में खड़े हुए जावेद