लंदन : वर्ष का दूसरा टेनिस ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन रविवार से शुरू हो रहा है। दुनिया के टॉप-3 खिलाड़ी इसमें रिकॉर्ड बनाने उतरेंगे। नंबर-1 नोवाक जोकोविच अगर चैंपियन बन गए तो वह एक साथ चारों ग्रैंड स्लैम दो बार जीतने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के रॉड लेवर ने यह कारनामा 1962 तथा 1969 में किया था।
ब्रायन लारा ने किया बड़ा खुलासा, बताया कैसे निपटा जाए जसप्रीत बुमराह से...
अब तक ऐसा रहा मुकाबला
जानकारी के मुताबिक लेवर ने तब एक कैलेंडर ईयर में चारों ग्रैंड स्लेम जीते थे। सर्बिया के जोकोविच ने पिछले साल विंबलडन, यूएस ओपन और इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। इससे पहले वे 2016 में ऐसा कर चुके हैं। वहीं, नंबर-2 राफेल नडाल रिकॉर्ड 12वीं बार खिताब जीतने उतरेंगे। वर्ल्ड नंबर-3 रोजर फेडरर 2009 में यहां जीत चुके हैं। 37 साल के फेडरर अगर इस बार जीते, तो सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज क्रिकेटर ने की कोहली की तारीफ, कहा तुरंत जवाब देते हैं विराट
आगे ऐसा रहेगा मुकाबला
इसी के साथ फेडरर 2015 के बाद पहली बार फ्रेंच ओपन में उतर रहे हैं। 2016 के चैंपियन जोकोविच को पहली, नडाल को दूसरी, फेडरर को तीसरी सीड मिली है। महिला कैटेगरी में वर्ल्ड नंबर-1 और टॉप सीड नाओमी ओसाका लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम के लक्ष्य के साथ उतरेंगी। ओसाका ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। ओसाका का पहला मैच स्लोवाकिया की एना कैरोलिना श्मिडोवा से होगा।
क्रिकेट के भगवान ने की विश्वकप को लेकर ऐसी भविष्यवाणी
विश्वकप से पहले कुछ ऐसा बोले युजवेन्द्र चहल
आईकेपीएल : हरियाणा और बेंगलुरु का रोमांचक मुकाबला टाई पर जाकर रुका