फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 30 जुलाई 1958 में हुई थी. तब से लेकर आज तक फ्रेंडशिप डे को दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार हम सभी लोग 60वां फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करेंगे. फ्रेंडशिप डे के लिए सभी लोग कई दिन पहले से ही तैयारियां करने में जुट जाते हैं. वैसे तो दोस्ती सेलिब्रेट करने के कोई दिन नहीं होता है लेकिन ये दिन कुछ ज्यादा ही खास होता है और इसलिए फ्रेंडशिप डे के दिन को सभी लोग खासतौर से सेलिब्रेट करते है. वैसे तो आप अपने दोस्त को कोई सरप्राइज़ या गिफ्ट देकर उन्हें खुश कर सकते है लेकिन फ्रेंडशिप डे की कुछ शायरियां भी होती है जिसे आप अपने फ्रेंड को मैसज कर उन्हें खुश कर सकते हैं.
हर शक को यकीन में बदलते हैँ दोस्त,
राह चलते पोपट बनाते हैं दोस्त,
कोलड्रिंक बोल के कुछ और पिला देते हैं दोस्त,
पर कुछ भी हो हमेशा बहुत याद आते हैं दोस्त
दिन आते हैं दिन जाते हैं,
कुछ लम्हे आपके बिन गुजर नहीं पाते हैं,
तमाम लम्हों को समेट कर देखूं तो
आप जैसे दोस्त बहुत याद आते हैं।।
किस हद तक जाना है यह कौन जानता है,
कौनसी मंजिल पाना है यह कौन जानता है,
दोस्ती के ये पल जीभर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाएं ये कौन जानता है।।
अच्छे दोस्त फूल की तरह होते हैं,
जिसे हम तोड़ भी नहीं सकते और छोड़ भी नहीं कसते
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
यह आंखों से बयां और दिल में अहसास होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्त की पहचान होती है।।
देख भाई देख...
Friendship day 2018: ऐसे आप बना सकते हैं अपने दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप बैंड्स
Friendship Day : इस मौके पर रोते हैं आपके सच्चे दोस्त
आज भी अरबाज खान से बहुत प्यार करती हैं मलाइका अरोरा खान लेकिन..