भले ही कितना भी ख़राब मौसम क्यों ना हो हर जानवर अपनी सुरक्षा के इंतजाम कर ही लेते हैं. हम आपको आज इसी का एक नमूना दिखा रहे हैं. जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं उसे देखने के बाद तो आप यकीन ही नहीं कर पाएंगे लेकिन वीडियो देखने के बाद आप यकीनन विश्वास कर लेंगे.
इस वीडियो में अजगर और मेंढकों की दोस्ती को देखा जा सकता है. जहां भारी बारिश होने के बाद सभी लोग अपनी सुरक्षा के लिए जगह ढूंढ़ते हैं वहीं इस वीडियो में आप मेढकों के इंतजाम की झलक देख सकते हैं. वीडियो में मेंढकों को सांप के ऊपर सवारी करते देखा जा सकता है. ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है. यहाँ पर कुनुनूर्रा तूफान ने भारी तबाही मचा रखी है और इस वजह से बाढ़ से बचने के लिए पानी में फंसे मेंढकों ने एक अजगर को अपना सहारा बनाया.
किस तरह से मेंढक अजगर की पीठ पर बैठकर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस वीडियो को MIXINFO नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है. इसे अब तक लगभग 1 लाख बार देखा जा चुका हैं. आप भी देखा अजगर और मेंढक की दोस्ती का ये वीडियो.
अलग दिखने की चाह में मॉडल ने अपने इस अंग में पहले लोहे के छल्ले
शादी के कार्ड के जरिए मेहमानों से की मोदी को वोट देने की अपील
Video : शकीरा के 'हिप्स डोंट लाइ' गाने पर दीपिका ने किया शानदार घूमर डांस