MG Motors का 'Car as a Platform'' सीजन 3 में एंटरटेनमेंट से लेकर यूटिलिटी तक सभी ने लिया हिस्सा

MG Motors का 'Car as a Platform'' सीजन 3 में  एंटरटेनमेंट से लेकर यूटिलिटी तक सभी ने लिया हिस्सा
Share:

एमजी मोटर इंडिया ने अपने एनुअल फ्लैगशिप इनोवेशन प्रोग्राम-एमजी डिवेलपर्स एंड ग्रांट सीजन 3.0 के 11 विनर्स का भी एलान कर दिया है. स्टार्टअप इंडिया एंड इन्वेस्ट इंडिया द्वारा समर्थित इस प्रोग्राम का टारगेट इंडिया के मोबिलिटी स्पेस को मजबूत करने के लिए टेक्निकली स्टार्टअप को टेक्नोलॉजिकली रूप से एडवांस्ड एप्लीकेशन और एक्सपीरिएंस का निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित करने वाले है . जूरी में SAP, अडोबी, एलऐंडटी टेक्नोलॉजीज, बॉश, जिओ, मैप माई इंडिया, और कोइनेअर्थ समेत कंसोर्टियम पार्टनर्श भी मौजूद है. 

सीजन 3.0 की थीम थी कार ऐज अ प्लेटफॉर्म (सीएएपी), इन-कार सर्विस का इकोसिस्टम और यूटिलिटी, एंटरटेनमेंट, सेफ्टी, कंज्यूमर पेमेंट आदि के इलाके में सब्सक्रिप्शन पर बना हुआ है. कार ऐज अ प्लैटफॉर्म की संकल्पना कार में सॉफ्टवेर को ढेरों सर्विस पार्टनर्स के साथ एक इनेबलर के रूप में लॉन्च करने जा रही है. एमजी मॉर्डन यूजर्स की तेजी से परिवर्तित होती जा रही चीजों के अनुरूप अधिक इकोसिस्टम पार्टनर्स के सहयोग से इनोवेशन सर्विस प्रदान करने के लिए CAAP को निरंतर विकसित करने की कोशिश कर रही है.

MG डेवलपर प्रोग्राम और ग्रांट के तीसरे सीजन के लिए पूरे देश से 350 से अधिक एंट्री प्राप्त हुई थीं. सिलेक्टेड 11 विजेता हाइपररियलिटी टेक्नोलॉजी, सेलअसिस्ट इन्नोव8, एमएसबी डिजिटल, इमेजिनेट, सिम्बेलाइन इनोवेशन, सहायक टेक्नोलॉजीज, वॉइस ऑफ़ थिंग्स, एक्सआर लैब्स, पाप्ली लैब्स, ज़ेकार्डो ऑटोमोटिव सॉल्युशंस, और डॉकेटरन तक कर लिया है.

MG मोटर्स इंडिया में अपनी 5 कार सेल कर रही है. जिसमे एक इलेक्ट्रिक कार भी दी जा रही है. इंडिया में एमजी की सबसे सस्ती कार MG Astor है इसका शुरूआती मूल्य 9.98 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसकी इलेक्ट्रिक कारका मूल्य 25.88 लाख रुपये एक्स शोरूम है. वहीं इंडिया में  इसकी सबसे महंगी SUV MG ग्लोस्टर है. जिसकी कीमत 31.49 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक ने पूरी की इतने किलोमीटर की टेस्ट ड्राइव

ये है भारत की सबसे कम कीमत वाली बाइक

लॉन्चिंग से पहले ही लीक हुई महिंद्रा स्कार्पियो की सारी जानकारी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -