आज संकष्टी चतुर्थी है. माघ मास की चतुर्थी तिथि को संकष्ठी चतुर्थी कहा जाता है. इस तिथि को तिल चतुर्थी या माघी चतुर्थी भी बोला जाता है. इस दिन प्रभु श्री गणेश की और चन्द्र देव की उपासना करने का विधान है. जो कोई भी इस दिन श्री गणपति की उपासना करता है उसके जीवन के संकट टल जाते हैं. साथ ही संतान की प्राप्ति होती है तथा संतान सम्बन्धी दिक्कतें भी दूर होती हैं. इस बार सकट चौथ तिथि 29 जनवरी को प्रातः 06 बजकर 10 मिनट से शुरू होगी तथा 30 जनवरी को प्रातः 08 बजकर 55 मिनट पर इसका समापन होगा. संकष्ठी चतुर्थी 29 जनवरी को मनाई जाएगी.
संतान प्राप्ति का उपाय
रात में चन्द्रमा को अर्घ्य दें. गणपति के सामने घी का दीपक जलाएं. गणपति को अपनी उम्र के बराबर तिल के लड्डू चढ़ाएं. गणेश जी के सामने बैठकर "ॐ नमो भगवते गजाननाय" का जाप करें. पति-पत्नी एक साथ ये प्रयोग करें तो अधिक अच्छा होगा.
संतान की उन्नति का उपाय
प्रभु श्री गणेश को संतान के हाथ से दूब और लड्डू अर्पित करवाएं. फिर अपनी संतान से "ॐ गं गणपतये नमः" का जाप करवाएं. अपनी संतान के साथ बैठकर इस मंत्र का जाप करें. फिर प्रसाद का लड्डू संतान को खाने के लिए दें.
संतान की आयु रक्षा का उपाय:-
गणेश जी के सामने घी का चौमुखी दीपक जलाएं. गणेश जी को बेलपत्र चढ़ाएं और लड्डू का भोग लगाएं. गणेश जी के सामने बैठकर "वक्रतुण्डाय हुं" का 108 बार जाप करें. यदि संतान के साथ ये प्रयोग करें तो अधिक उत्तम होगा.
'मुसलमान बन जाओ वरना..', गाँव के एकलौते दलित परिवार को कट्टरपंथियों की धमकी, FIR दर्ज
राम मंदिर के बाद उठी श्री कृष्ण मंदिर की मांग! जानिए कृष्ण जन्मभूमि से जुड़ा विवाद