नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज यानी शुक्रवार (9 जून) को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने शराब घोटाले से लेकर बंगले और ईमानदारी की बात पर भी केजरीवाल को जमकर आड़े हाथों लिया। नड्डा ने कहा कि ऐसा पहली दफा हो रहा है जब कोई सीएम 'कट्टर ईमानदार' होने का साइन बोर्ड लेकर घूम रहा है। केजरीवाल और 'AAP' नेताओं पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा कि इनका एक नेता बेल पर है तो उपमुख्यमंत्री जेल में हैं, औरों का भी अदालत में आना-जाना लगा रहता है।
उन्होंने कहा कि ये लोग अपने आप को ईमानदार कहते थे, मगर पूरी दुनिया ने इनकी ईमानदारी की मिसाल देख ली। आजाद भारत में ऐसा पहली दफा हो रहा है, जब किसी सीएम को 'कट्टर ईमानदार' होने का साइन बोर्ड लेकर घूमना पड़ रहा है। यह जो दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करते हैं, इन्होंने स्कूलों और अस्पतालों के साइड में शराब की दुकानें खुलवा दी थीं। उन्होंने कहा कि तुम कहते थे कि बंगला नहीं लेंगे, आज तुम्हारा शीश महल देशभर में सुर्ख़ियों में है। नड्डा ने आज दिल्ली के DDU मार्ग पर दिल्ली भाजपा के नए कार्यालय भवन का शिलान्यास करते हुए यह बातें कहीं।
जेपी नड्डा के साथ संगठन महासचिव बीएल संतोष और दिल्ली भाजपा इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा समेत कई नेताओं ने इमारत का शिलान्यास करने से पहले विस्तृत भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भाजपा के दिल्ली प्रदेश दफ्तर का भूमि पूजन हुआ, मैं अपनी और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की तरफ से इस मौके पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। आज का दिन उन सभी लोगों को याद करने का भी दिन है, जिन्होंने दिल्ली प्रदेश में भाजपा की लंबी यात्रा में अपना बेहद अहम योगदान दिया।
नड्डा ने आगे कहा कि ये हमारे कार्यालय केवल कार्यालय नहीं हैं, ये हमारे 'संस्कार केंद्र' हैं। कार्य करने की विधि, उसकी जगह कार्यालय है। हमारी दूसरी राजनितिक पार्टी अन्य पार्टियों से अलग है। सारी पार्टियां विचार से शून्य की ओर जा रही हैं, जबकि हमारी पार्टी विचारों पर खड़ी है। आज देश में कोई ऐसी पार्टी नहीं है, जो एक विचारधारा के लिए अनवरत चलती रही और उसको पूरा करे।
कांग्रेस ने खोला 'सिसोदिया' का एक और घोटाला ! सीएम केजरीवाल के रोने पर भी कसा तंज
कांग्रेस ने खोला 'सिसोदिया' का एक और घोटाला ! सीएम केजरीवाल के रोने पर भी कसा तंज