आशीष नेहरा की क्रिकेट में शानदार वापसी, सहवाग ने दी बधाई

आशीष नेहरा की क्रिकेट में शानदार वापसी, सहवाग ने दी बधाई
Share:

कुछ दिनों पहले ही सभी तरह के क्रिकेट से सन्यास लेने वाले पूर्व तेज गेंदबाज 'आशीष नेहरा' ने अब कॉमेंटेटर के रूप में अपनी नई पहचान बना ली है. आशीष अब कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. दिल्ली में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 के रूप में अपना आखिरी मैच खेलने वाले आशीष नेहरा आज से शुरू होने वाले भारत और श्रीलंका के बीच 3 दिवसीय टेस्ट सीरीज में कमेंट्री के क्षेत्र में पदार्पण करेंगे. इसकी जानकारी पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज 'वीरेंद्र सहवाग' ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये दी. सहवाग ने नेहरा को शुभकामना देते हुए कहा कि- ‘नेहरा जी का कमेंट्री में स्वागत जोरशोर से होना चाहिए. अपने स्टाइल में आप लोग भी नेहरा जी का स्वागत जरूर करें.’

वही मैच प्रसारित करने वाले स्टार स्पोर्ट्स ने भी इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि- ‘वीरेंद्र सहवाग और नेहरा की जोड़ी अब कमेंट्री बाक्स में दिखेगी.’ वही पूर्व क्रिकेटर और वर्त्तमान कॉमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी ट्वीट कर नेहरा को बधाई दी और लिखा कि- ‘क्रिकेट के मैदान पर हमारा मनोरंजन करने के बाद नेहरा जी अब माइक पर हमारा मनोरंजन करने के लिये तैयार हैं. स्वागत है आशु.’

आपको बता दे नेहरा ने भारत के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी-20 मैच खेले जिसमें उन्होंने क्रमश: 44, 157 और 34 विकेट झटके. 1 नवम्बर को 38 वर्षीय आशीष नेहरा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दिल्ली में हुए मैच के बाद सन्यास ले लिया था. तब नेहरा ने कहा था कि अब वह आराम करेंगे और अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे.

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

कोलकाता में रुकी बारिश, अम्पायर कर रहे है निरिक्षण

INDvSL: पहला टेस्ट आज से कोलकाता में, बारिश बन सकती है बाधा

मैच जीतने के लिए सबको मिलकर खेलना होगा- विराट कोहली

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -