श्रीनगर। एक ओर जहां सीमा पार से आतंकी घुसपैठ बढ़ी है वहीं दूसरी ओर बारामूला की जेल में मोबाईल फोन, आतंकी साहित्य, कुछ डायरियां और टेलीफोन नंबर मिले हैं। गौरतलब है कि इस जेल में पाकिस्तानी आतंकी और कश्मीरी अलगाववादी नेता बंद हैं। जेल में जांच व तलाशी अभियान के दौरान इस तरह का सामान बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि मोबाईल जेल तक पहुंचाने के लिए कार्बन पेपर का उपयोग हुआ। इसका उपयोग इसलिए किया गया जिससे स्कैनर मशीन फोन व सिमकार्ड को न पकड़ सके।
अधिकारियों का कहना है कि इस कार्य में जेल के कर्मचारियों की मिलीभगत की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है मगर कुछ भी कहना हो तो जांच होने तक रूकना होगा। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। हालांकि एक अधिकारी द्वारा कहा गया कि बड़गाम में एक अधिकारी के घर पर आतंकी हमला हुआ था।
ऐसे में इस हमले की निगरानी के दौरान संदिग्ध तत्वों की जांच पड़ताल की गई। ऐसे में जानकारी मिली कि बारामूला जेल में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। जेल में जो नंबर मिले हैं। उनमें कुछ सीमा पार के हैं तो दो फोन अलगाववादी नेता मसर्रत आलम के बताए जा रहे हैं।
आतंकवाद इस्लाम को बदनाम करने की साजिश - राजनाथ सिंह
किसी ने किया अलग थलग करने का प्रयास तो हम दिखाऐंगे अपनी हैसियत
आतंकवाद से भी अधिक प्यार के कारण हुई मौतें