घर पर बनाए फ्रूट कस्टर्ड की हेअल्थी रेसिपी

घर पर बनाए फ्रूट कस्टर्ड की हेअल्थी रेसिपी
Share:

बेहद ही हेअल्थी एंड टेस्टी फ्रूट कस्टर्ड एक बहुत ही हेल्थी और टेस्टी डिश है | इसे दूध और फलों सा बनाया जाता है | अगर आपको बहुत ही काम समय में कुछ मीठा बनाना है तो ये थे बेस्ट है | इसे बनाने में बहुत की कम टाइम लगता है और इसे बनाना बहुत ही आसान है | इसे बनाए में ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट लगता है…. तो चलिए फ्रूट कस्टर्ड बनाना स्टार्ट करते है |

आवश्यक सामग्री :

दूध(Milk): 500 ग्राम
कस्टर्ड पाउडर(Costared powder): 2 चम्मच
चीनी(Suger): 25 ग्राम
सेब(Apple)
अनार(Pomegranate)
पपीता(Papaya)
हरे वाले अंगूर(Green greps)
काले वाले अंगूर(Black greps)

बनाने की विधि :

सबसे पहले एक कटोरे में 2 चम्मच कंडेन्स मिल्क पाउडर ले ले और उसमे 100 ग्राम दूध डालकर दे | और उसका अच्छे से घोल बना ले, और साइड में रख दे |  फिर बचे हुए दूध को गैस पे गरम होने के लिए रख दे | और उसमे चीनी डालकर मिला दे | जब दूध में उबाल आ ये तो उसमे कंडेन्स मिल्क का घाल को डाल दे और मिलाये | और करीब 2 मिनट तक उसे मिलते हुए पकाये, और आप देखेंगे की हमारी दूध ठीक हो गयी है | अब उसे किसी कटोरे में निकाल दे और उसे 10 मिनट के लिए ठंढा होने के लिए छोड़ दे | दूध को ठंढा होने के बाद उसमे सारी फलों (सेब, पपीता, अंगूर और अनार) को डाल दे | फिर उसे अच्छे से मिला दे और उसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दे | फिर उसे किसी दूसरे कटोरे में निकाल ले और मेहमानो को पड़ोसे |

घर पर बनाये चिल्ली मोमोस की टेस्टी डिश आसान रेसिपी में

घर पर बनाये छोले मसाला पाउडर जो देगा स्वाद बेमिसाल

रेसिपी : पंजाबी स्पेशल सरसो का साग रेसिपी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -