फलो के सेवन से स्वाथ्य लाभ तो होता ही है वहीं हम कुछ फलो का उपयोग कुछ घरेलु प्रयोगो में सौंदर्य प्रसाधन की तरह कर सकते है ,यक़ीन कीजिये ये ब्यूटी टिप्स आएंगे आपके बड़े काम-
1.आँखों के नीचे आ गए है डार्क सर्किल...घबराए नहीं खीरा है ना.
खीरे को काटकर गोल चक्ति कर आंखों पर रखे, आंखों के नीचे की झाइयां व काले निशान दूर हो जाएंगे. इसी प्रकार आलू के साथ भी इस तरह का प्रयोग कर सकते है.
2. नारियल पानी का करे इस तरह प्रयोग-
नारियल पानी को मलाई के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे दूर हो जाएंगे और चेहरा कांतिमय हो जाता है ,इसके नियमित प्रयोग से चेहरे की ड्राईनेस दूर होती है इसके अलावा नारियल के तेल का उपयोग बालो में किया जाता है, इससे बालो का रंग कुदरती काला और बाल घने लम्बे होते है.
3.इन फलो से कर सकते है फैस पैक तैयार-
केला, पपीता, खरबूजा, टमाटर, खीरा और एलोवेरा को फैस पैक की तरह प्रयोग में लाये.
4.संतरे के छिलके भी है उपयोगी-
संतरे के छिलके का चूर्ण बनायें उसमे दो-तीन बादाम पीस कर डाल दे और मिलाये 2 चम्मच दूध. अब इसे करे मिक्स और करे ये प्रयोग, गर्दन व चेहरे पर मले, लगाने के एक घंटे बाद धो ले, रेगुलर प्रयोग से गर्दन पर पड़े पिम्पल्स और कील मुहाँसें आदि के दाग धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे. संतरे के छिलकों में त्वचा के लिए उपयोगी गुणकारी आयल होता है इन छिलको को सुखाकर, पीसले उसमें बेसन मिलकर उबटन तैयार कर ले इसका उपयोग नहाने के समय करे
5.नीम्बू के प्रयोग-
एक चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच शहद ले और 1 चम्मच दूध मिलाइये इसे नहाने से 20-25 मिनट पहले चेहरे पर लगाएं , यह उबटन त्वचा की तैलीयता को कम करता है. एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच टमाटर का रस मिलाये इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाए यह प्रयोग बढ़ती उम्र में फैलती त्वचा के लिए उपयोगी है, इसमें मलाई मिलाकर भी प्रयोग कर सकते है इससे त्वचा की शुष्कता कम होती हैऔर चेहरे की त्वचा में कसावट आएगी. नीम्बू को सिर पर रगड़ने से सिर की गर्मी कम होती है और साथ ही रुसी और डेंड्रफ की समस्या से भी मुक्ति मिलती है.
न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त
बीयर से स्किन को होते है ये बेमिशाल फायदें
हेयर फॉल हो रहा है तो इन बातों पर एक बार जरा गौर करे
हरे धनिये का पेस्ट बना कर इस तरह लाये चेहरे पर ग्लो