बुधवार के दिन भगवान गणेश को पूजने का विधान शा़स्त्रों में उल्लेखित है। वैसे तो हर बुधवार को ही गणेश मंदिर में जाना चाहिये ताकि आने वाली बाधाएं दूर हो जाये। शास्त्रोक्त मान्यता यह भी है कि जो लोग प्रति चतुर्थी या बुधवार के दिन गणेश मंदिर में जाकर पूजन अर्चन व आराधना करते है उन्हें कभी कोई बाधा परेशान नहीं करती है और उनका जीवन सुखमय बना रहता है। यदि हर बुधवार के दिन गणेश मंदिर नहीं जाया जाये तो चतुर्थी तिथि पर तो गणेश जी के दर्शन अवश्य ही किये जाना चाहिये। कम से कम बुधवार को गणेश जी की पूजा अर्चना व दर्शन आदि से ही मनोकामना की पूर्ति होने में देर नहीं लगती है।
एक ही मंदिर में जाये, पूजा भी करें-
यह जरूरी माना गया है कि जिस भी गणेश मंदिर में जाया जाये, वहां की ही बुधवार या चतुर्थी के दिन जाने का नियम बना लिया जाना चाहिये। इसके अलावा जिस तरह से पूजा पहले बुधवार अथवा चतुर्थी के दिन की गई, वहीं पूजा पद्धति हर बुधवार के दिन अपनाने का प्रयास किया जाना चाहिये। ऐसा करने से भगवान गणेश जल्द ही सुनवाई कर लेते है।