श्रीनगर : सुंजवान में सेना के कैम्प पर आतंकी हमले में शहीद हुए जवान जूनियर कमीशन अधिकारी मोहम्मद अशरफ मीर व 3 अन्य सैनिकों की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जनसैलाब देश के इन वीर जवानो को, देश पर अपनी जान लुटाने वालों को अंतिम विदाई देने उमड़ा था और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुआ.
कुपवाड़ा जिले के मैदानपोरा में शहीद जवान मोहम्मद अशरफ मीर को सेना के जवानो ने अपनी बंदूके झुका कर आखिरी सलामी दी. वहीँ जब मीर की अंतिम यात्रा नकली तो उसके जनाजे में शामिल हुए सैकड़ों लोगों की आँखों से आंसू छलक उठे. सभी लोग नम आँखों से मोहम्मद अशरफ मीर को आखिरी सलाम कर रहे थे. और कब्रिस्तान के रास्ते में सैकड़ों लोग जवान को आखिरी अलविदा कहने खड़े हुए थे.
मैदानपोरा व आसपास के गांवों के पुरुष, महिलायें और बच्चे बूढ़े भी देश के इस वीर सपूत की शवयात्रा में शामिल हुए और सभी की आँखे छलक गई. इसके अलावा अन्य तीन जवानो की अंतिम यात्रा में भी सैकड़ों की तादात में लोग जमा हुए और देश के लिए अपनी आहुति देने वाले वीर सपूतों को नम आँखों से आखिरी विदाई दी.
श्रीनगर में गोलाबारी, चौथे दिन भी जारी