इस मॉर्डन ज़माने में हर चीज़ बदलती जा रही है. और अगर बात विज्ञापन की ही की जाये तो आज कल की एड फिल्म्स में तो इतनी टैक्नीक्स के जरिये बदलाव हो गए है कि देखने वाला खुद शौक हो जाता है. अब तो विज्ञापनों में हुए बदलाव देखकर तो ऐसा लग रहा है कि क्रिएटिविटी की वाकई में कोई लिमिट नहीं होती है. क्रिएटिविटी किसी भी रूप में बाहर आ सकती है. और सबसे ज्यादा क्रिएटिविटी तो आजकल की एड कम्पनीज प्रोडक्ट को बेचने के लिए यूज़ कर रही है. आप लोगो ने भी कई बार कुछ ऐसे विज्ञापन देखे होंगे जिन्हे देखकर या तो आप शौक हो गए होंगे और या फिर आप इस सोच में डूब गए होंगे की आख़िरकार ये एड बनाया कैसे होगा.
वैसे विज्ञापनों की तो ये खासियत है कि यदि इसमें क्रिएटिविटी हो तो कस्टमर खुद ब खुद इसकी ओर अट्रैक्ट हो जाते है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही क्रिएटिव से विज्ञापन लेकर आये है जिसे देखकर या तो आप हैरान रह जायेंगे और या फिर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जायेंगे. कई बार रोड या बसेस पर विज्ञापन तो आप सभी ने देखे ही होंगे लेकिन ऐसे विज्ञापन तो शायद आप सभी ने कभी ना देखे हो.
आतंकवाद को रोकने के लिए पूरी दुनिया में शुरू की ये खास पहल
वैज्ञानिकों ने खोजी 100 से ज्यादा प्रजाति नयी प्रजातियां
परफॉरमेंस के दौरान आर्टिस्ट की ड्रेस पीछे से हुई ऊपर और हुआ ये..