मजेदार चुटकुले

मजेदार चुटकुले
Share:

1- एक गरीब आदमी बोला-

ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी.

अचानक यमदूत उस आदमी के पास पहुंच गए.

और बोले तुम्हारी जान लेने आया हूं.

आदमी बोला- लो अब गरीब आदमी मजाक भी नहीं कर सकता.

 

2- एक बार एक दादा-दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया.

अगले दिन दादा फूल लेकर वहीं पहुंचे जहां वह दादी के साथ जवानी में मिला करते थे,

वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया, लेकिन दादी नहीं आईं.

घर जाकर दादा गुस्से से बोले तुम आईं क्यों नहीं?

दादी शर्माते हुए, मम्मी ने आने नहीं दिया.

3- एक बार एक बादशाह ने खुशी में सब कैदी रिहा कर दिए.

उन कैदियों में बादशाह ने एक कैदी को देखा जो बहुत ही बुजुर्ग था.

बादशाह- तुम कब से कैद में हो?

बुजुर्ग- आप के अब्बा के दौर से.

यह सुनकर बादशाह की आखों में आंसू आ गए और बोला.

इसको दोबारा कैद करो ये अब्बा की निशानी है.

 

4- साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला

भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो.

आदमी : एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर

से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो ?

साइकिल वाला : आज छुट्टी है तो साइकिल चला

रहा हूं. नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं.

 

5- मोन्टू : तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?

बन्टू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था

मोन्टू : लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?

बन्टू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है

लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया

“Happy Birthday समस्या”

 

6- लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी

अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे….

संजू :- बस अंकल,इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं

दे जूते….दे चप्पल.

 

7- बेटा: पिताजी में बीएससी पास हो गया हूं. आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनूंगा और कोरोना की दवाई बनाऊंगा.

पिता:  भगवान से डर बेटा जिसके कारण बिना परीक्षा दिए पास हुआ है उसी के साथ विश्वासघात करने की सोच रहा है.

 

8- बाबा- तुम्हें जीवन में क्या चाहिए ?

युवक- बाबा पैसा.

बाबा- पैसे को साइड में रखो , अब बताओ क्या चाहिए ?

युवक- बाबा साइड में रखे पैसे.

 

9- अंकल – बेटा क्या करते हो?

शख्स – अंकल मैं ‘बाबू’ हूं

अंकल – वाह, तुम क्लर्क हो ?

शख्स – नहीं अंकल मैं ‘बाबू’ हूं

अंकल – तू है क्या?

शख्स– अरे अंकल, मैं ‘बाबू’ हूं आपकी बेटी का,

आपकी बेटी मुझे हमेशा कहती है – ‘मेरा बाबू’

अंकल बेहोश

 

10- पिता- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना....

पिता- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा चिंटू?

चिंटू- दिमाग खराब मत करो रमेश, तुम पिता होने का हक खो चुके हो. 

महाशिवरात्रि पर इन संदेशों को बनाए अपना व्हाट्सप्प स्टेटस

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

राहत इंदोरी शायरी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -