दुनिया की दिग्गज तक कंपनी Apple आए दिन अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए नई-नई सुविधाएं पेश करती रहती है. वहीं अब आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपने नये iPhone में एक फैन्सी फोटो एडिटिंग एप को शामिल करेगी. जो कि यूजर्स को फोटोग्राफी म एक नया अनुभव प्रदान करेगा. खबर है कि इस ऐप का नाम Fuzion App है. बता दें कि iPhone के इस App से यूजर्स कई सारी फोटोज को जोड़ कर चित्र और सेल्फी में खास प्रभाव कर उसे नया रूप दे सकेंगे.
आपको पहले इस बात से अवगत करा दें कि यह Fuzion App बतौर फोटो एडिटर कार्य करती है और TrueDepth कैमरे द्वारा लिए गए फोटोज को एडिट करने में यह काफी सहायता प्रदान करेगा. इस ऐप को आप सिर्फ Apple के नए iPhone, 8 Plus, X, XR और XS में इसका उपयोग कर सकेंगे. वहीं आगे इसे और यूजर्स के लिए भी पेश किया जा सकता है.
Fuzion App नए आईफोन TrueDepth और डुअल कैमरा द्वारा ऑटोमेटिक फोटोज को पता करने में सक्षम है. जबकि और उसकी वास्तविक पृष्ठभूमि को हटा कर टॉप फोटोग्राफर्स द्वारा खींचे गए फोटोज की पृष्ठभूमि को उसमें जोड़ने का काम यह App करने में सक्षम है. यह लाइट और कलर को भी सेट करता है जिससे फोटो में एक अलग ही इफैक्ट उत्पन्न हो जाएगा. इसके बाद आप अपनी तस्वीर को मन मुताबिक़ साझा कर सकेंगे.
यह है रियलमी का सबसे तगड़ा फोन, सबसे कम कीमत में हैं उपलब्ध
Microsoft का नया कारनामा, Office 365 अब Mac App Store पर रिलीज
वीवो ने पेश किया दुनिया का पहला 5G सपोर्ट स्मार्टफोन, AMOLED डिस्प्ले से है लैस
लीक से सामने आई मोटोरोला की नई सीरीज के फोन की जानकारी, कंपनी को पता चला तो...