ब्यूनस आयर्स . देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने गए हुए है. यहाँ पर इस सम्मलेन के शुरू होने से पहले उन्होंने दुनिया के कई बड़े-बड़े नेताओं से मुलाकात कर उनसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है.
चीनी वैज्ञानिक का दावा, बच्चों की जीन में बदलाव करके उन्हें बनाया जा सकता है एड्स प्रतिरोधी
दरअसल यह जी-20 शिखर सम्मेलन कल (शुक्रवार) से अर्जेंटीना में शुरू हुआ है. इस सम्मलेन के शुरू होने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है. उनकी इस मुलाकात की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल भी हो रही है. इस तस्वीर को देश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार द्वारा कुछ समय पहले ही ट्विटर पर शेयर किया गया था. इस तस्वीर में मोदी, ट्रंप से हाथ मिलाते हुए दिख रहे है. इस दौरान उनके साथ व्लादिमीर पुतिन और टेरेसा में भी दिखाई दे रही है.
दक्षिणी अफगानिस्तान में हुआ अमेरिकी हवाई हमला, महिला बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत
आपको बता दें कि कल रात ही पीएम मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक बैठक भी हुई थी. इस बैठक में तीनो नेताओं ने कई महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की है. इस शिखर सम्मेलन समारोह में पीएम मोदी ने सेबस्टियन पिनेरा ( चिली के राष्ट्रपति ) से भी मुलाकात की है.
ख़बरें और भी
अफगान के आरोप पर UN की मोहर, अमेरिकी हमले में मारे गए 23 नागरिक, अधिकतर महिलाएं और बच्चे
इमरान खान ने पाकिस्तानियों के हाथ में थमा दिया कटोरा, अब तक के निम्नतम स्तर पर आया पाकिस्तानी रुपया
World Aids Day : हंसते-खेलते आदमी को कभी भी नरक में धकेल सकती है यह बीमारी ?