7 माह बाद बरामद हुआ गढ़वाल रायफल्स के जवान का शव, बॉर्डर पर हिमस्खलन में हुए थे शहीद

7 माह बाद बरामद हुआ गढ़वाल रायफल्स के जवान का शव, बॉर्डर पर हिमस्खलन में हुए थे शहीद
Share:

देहरादून: गढ़वाल रायफल्स के 35 वर्षीय हवलदार राजेंद्र सिंह का शव सात माह के बाद देहरादून से बरामद हुआ है. राजेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में लाइन ऑफ कंट्रोल (LAC) पर गश्ती के दौरान हिमस्खलन का शिकार हो गए थे. बीते 7 माह तक उनका कोई पता नहीं चला, किन्तु शनिवार को राजेंद्र सिंह के परिवार को उनके शव के बरामदगी की सूचना दी गई.

राजेंद्र के परिजनों के अनुसार, सेना ने मई महीने में राजेंद्र सिंह की 'बैटल कैजुएलिटी' (युद्ध में शहीद) का ऐलान किया था. इस महीने के शुरू में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजेंद्र की पत्नी को सांत्वना संदेश भी पहुँचाया था. किन्तु राजेंद्र की पत्नी यह मानने को तैयार नहीं थीं कि उनके पति शहीद हो गए हैं, क्योंकि शव बरामद नहीं हुआ था. राजेंद्र सिंह ने साल 2001 में गढ़वाल रायफल्स जॉइन की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  राजेंद्र के चचेरे भाई और पूर्व फौजी दिनेश नेगी ने बताया कि राजेंद्र पिछली बार 2019 में दिवाली पर घर आए थे। जब वे वापस लौटे, तो उन्हें गुलमर्ग में एलओसी पर ड्यूटी मिली. इस वर्ष 9 जनवरी को सेना की तरफ से हमें सूचना मिली कि राजेंद्र एवलांच के दौरान कहीं गुम हो गए हैं. 

दिनेश नेगी ने बताया कि, सेना ने तीन दिन तक बहुत तलाश किया, किन्तु राजेंद्र कहीं नहीं मिले, इसके बाद हमने उम्मीद छोड़ दी. सेना में ड्यूटी के दौरान मैंने सियाचीन में सेवा दी है, इसलिए मुझे पता है कि बर्फ में दबकर कोई दो दिन से अधिक जीवित नहीं रह सकता है. मैंने यह बात राजेंद्र के परिवार को भी बताई. किन्तु उनकी पत्नी राजेश्वरी इस बात को मानने को तैयार नहीं थीं क्योंकि शव बरामद नहीं हुआ था. राजेंद्र की तलाश तेज करने के लिए हम लोगों ने रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से भी आग्रह किया था. बता दें कि दिनेश नेगी 2015 में नायक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.

हरे निशान में खुला शेयर बाजार, NTPC और कोटक महिंद्रा के शेयरों में बढ़त

नहीं रहे यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान, कोरोना से थे पीड़ित

पेट्रोल की कीमतों में फिर लगी आग, डीज़ल के भाव में मिली राहत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -