नई दिल्ली : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने देश में बिगड़ी पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के लिए एक अनोखा फार्मूला सुझाया है, जो पुरानी कहावत 'आम के आम गुठलियों के दाम' वाली कहावत को चरितार्थ करता प्रतीत हो रहा है. इस फार्मूले के तहत गलत पार्क की गई कार का फोटो भेजने पर कार मालिक से वसूले गए जुर्माने का दस प्रतिशत फोटो खींचने वाले को दिए जाने का प्रावधान किया जा रहा है.
इसकी जानकारी देते हुए सोमवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि अगर कोई पार्किंग नियम तोड़कर गलत जगह कार खड़ी करता है, तो उसकी फोटो खींचकर संबंधित अधिकारी को भेजने पर दोषी वाहन मालिक पर लगाए जाने वाले 500 रुपये के जुर्माने का 10 प्रतिशत इनाम संबंधित फोटो भेजने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा. गड़करी की पहल पर 'मोटर वाहन अधिनियम में यह नया प्रावधान जोड़ा जा रहा है. इससे निश्चित ही गलत वाहन पार्क करने वालों को सबक मिलेगा, वहीँ इनाम के चलते लोगों में भी जागरूकता बढ़ेगी.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अमूमन हर सड़क पर गलत ढंग से कारों को पार्क किया जाता है, इससे आम लोगों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ता है, वहीँ इन गलत पार्क की गई कारों के कारण कई बार भारी जाम लग जाता है. ऐसे में परिवहन मंत्री द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में शामिल किया जा रहा ये प्रावधान प्रशंसनीय है.
यह भी देखें
सड़क दुर्घटनाओं को 50 प्रतिशत तक किया जाएगा काम : गडकरी
देश में ड्राइवर रहित कारों को आने की अनुमति नहीं- नितिन गडकरी