बेसब्री से Samsung Galaxy S8 का इंतज़ार करने वाले ग्राहकों का इंतज़ार अब 19 अप्रैल को ख़त्म हो जाएगा कम्पनी ने हालही में इस बात का एलान किया है कि Samsung Galaxy S8 और Samsung Galaxy S8 + अब बस दो दिन बाद लॉन्च दुनिआ भर में लॉन्च किया जाएगा.
फोन की लॉन्चिंग की बात करे तो 19 अप्रैल को सिर्फ Galaxy S8 और S8+ ही लॉन्च नहीं हो रहा है, बल्कि Xiaomi इसी दिन अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 6 उतारने वाला है. हालांकि इसे शुरुआत में सिर्फ चीन में लॉन्च किए जाने की खबर है, लेकिन कीमत और स्पेसिफिकेशन के लिहाज से यह Galaxy S8 को भारतीय बाजार में टक्कर दे सकता है.
सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को अलग अलग बाजार में अलग प्रोसेसर के साथ लॉन्च करता है. इस बार भी साफ नहीं है कि भारत में बिकने वाले Galaxy S8 और Galaxy S8+ में Snapdragon 835 होगा या फिर कंपनी का अपना प्रोसेसर Exynos 8895 होगा. वही ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय वैरिएंट में 3GHz Exynos 8895 प्रोसेसर होगा.
जल्द ही लॉन्च होगा Xiaomi mi6 स्मार्टफ़ोन
आईफोन 7 के रेड वेरिएंट की कीमत
एयरसेल भी देगा अपने ग्राहकों को फ्री इन्टरनेट डेटा