नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर में झड़प देखने को मिली थी, इस बात को दो माह होने वाले हैं, लेकिन अब भी इसको लेकर चर्चा चल रही है। अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने इस घटना को लेकर बयान दिया है और कहा है कि गौतम गंभीर विराट कोहली से जलते हैं, उनकी सफलता को गंभीर पचा नहीं पा रहे हैं। गंभीर पर उन्होंने कई और इल्जाम भी लगाए।
शहजाद ने नादिर अली के पॉडकास्ट में कहा कि, 'मैंने जो देखा, वह सचमुच काफी दुखद था। मैं समझ सकता हूं कि अफगानिस्तान के उस खिलाड़ी (नवीन) और विराट कोहली के बीच ग्राउंड पर क्या हुआ था। ये बातें होती रहती हैं, मगर जो बात आप समझ नहीं पा रहे हैं वो ये कि गंभीर अपने ही देश के खिलाड़ी को टारगेट क्यों करेंगे, जो इस समय विश्व का सबसे बड़ा खिलाड़ी है। उन्होंने कोहली के खिलाफ जो इशारे किए, वो सही नहीं थे।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'दर्शक के तौर पर हमारी धारणा बदल गई है, क्योंकि हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसा लग रहा था मानो गंभीर ने ईर्ष्या पैदा करने का प्रयास किया हो। IPL एक ब्रांड है और यदि किसी भारतीय सुपरस्टार को कोई - इस मामले में नवीन - कुछ कह रहा है तो इसका मतलब है कि ड्रेसिंग रूम के भीतर नफरत फैली हुई है। तभी एक खिलाड़ी को जाकर गलत वर्ताव करने का आत्मविश्वास मिलता है।'
इस दिन से शुरु होगा इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच घमासान
'इस मैदान पर खेलने के लिए एक्साइटेड हूँ..', वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी होते ही विराट ने दी प्रतिक्रिया