खेल सम्बन्धी समान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो किसी न किसी आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है.इन प्रश्नो की तैयारी रहेगी तो हम आसानी से उत्तर दे पाएगें और परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता हासिल कर पाएगें,वैसे भी आपने देखा ही होगा की सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चलो अब करें तैयारी
भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे?
उत्तर:- सी. के. नायडू,
भारत की पहली महिला अम्पायर कौन थी?
उत्तर:- अंजलि राय,
भारतीय क्रिकेट के प्रथम टेस्ट सेन्चुरियन कौन थे?
उत्तर:- लाला अमरनाथ,
किस प्रथम भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया?
उत्तर:- वीरेन्द्र सहवाग ने,
‘ग्रेट डिलेयर’ उपनाम से कौन क्रिकेट अम्पायर चर्चित है?
उत्तर:- डिकी बर्ड,
सौरव गांगुली : द महाराजा ऑफ क्रिकेट’ के लेखक कौन है?
उत्तर:- देवाशीष दत्ता,
टेस्ट क्रिकेट में अब तक किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों (576) की साझेदारी किस-किस के बीच हुई है?
उत्तर:- सनत जयसूर्या तथा रोशन महानामा के मध्य (श्रीलंका),
वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) किस खेल का प्रसिद्ध मैदान है?
उत्तर:- क्रिकेट,
क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ में दोनों टीमों की 10 ओवर की एक-एक पारी के लिए कितना समय निर्धारित है?
उत्तर:- 45 मिनट,
सामान्य विज्ञान के प्रश्नों की करें तैयारी
रेलवे ,एसएससी परीक्षाओं की करें तैयारी