कभी कभी हम कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट वेसे ही खरीदने दुकान पर पहुँच जाते है, सबसे से पहले आप जो भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेना चाहते है, वो किस कारण या अपने किस शौक को पूरा करने के लिए लेना चाहते है यह जाने, साथ ही साथ यह भी इन्टरनेट से खोज ले की, आपके शौक को पूरा करने के लिए मार्किट में कोई डिवाइस है या नहीं भी, फिर जब वो आपको इन्टरनेट पर मिल जाये तो उसके फीचर्स और कॉन्फ़िगरेशन जरूर चेक करे, साथ ही जान ले की आपके पसंदीदा डिवाइस में कुछ इस तरह के फीचर और खुबिया होनी चाहिए अन्यथा आप कोई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस ले तो लेगे पर उससे लेने का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाएंगे,
कंप्यूटर गेम लवर्स के लिए, ताइवान की मल्टीनेशनल कंपनी ASUS गेम लवर्स को ध्यान में रखते हुए, दो ऐसे लैपटॉप रखती है, जो आपके गेम खेलने के अंदाज को बदल सकती है, वेसे इसके दोनों ही मॉडल A540 व R558UR मार्किट अवलेबल है, R558UR लैपटॉप का मौजूदा मॉडल R88UF अपग्रेड वैरिएंट है, कंपनी के मुताबिक यह लैपटॉप USB टाइप- कि कनेक्टिविटी के साथ मार्किट में देखे जा सकते है, तो चलो जानते है कुछ खास फीचर्स:
R558UR लैपटॉप में है ये खास:
डिस्प्ले - 15.6 इंच फुल HD anti-गलेर
प्रोसेसर - 2.3GHz इंटेल core i5
मेमोरी - 1 TB
रैम - 4 GB DDR4 के साथ
गेमिंग कार्ड - NVIDIA GeForce 930MX
कैमरा - VGA वेब कैम्प
बैटरी क्षमता - 2-सेल ली -आयन पॉलीमर
पोर्ट - 1xUSB 2.0, 1xUSB 3.0 एंड 1xUSB टाइप-C
अन्य फीचर्स में - हेडफ़ोन जैक LAN जैक
कीमत - 43990 रुपये,
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.
अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर से कैसे जोड़े
किसी भी एंगल में सकते हैं एसर का ये कन्वर्टेबल लैपटॉप
लैपटॉप कम टैबलट है, न्यू लेटेस्ट HP Pavilion x360 13-u132tu
PVR-HP नोएडा में मिलकर लॉन्च करेंगे एशिया का फर्स्ट VR लॉउंज